तुम
बस आंखों ही आंखों मे
चुपचाप सी कुछ कहती तुम
हर सांस मे मेरा नाम लिये
हर सांस मे मेरी रहती तुम
तपती धरा पर बारिश कि पहली बूँद सी
सोंधी सी खुशबु लेकर तुम
सरदी कि निर्मल धुप सी प्यारी
गुनगुनी हंसी बिखराती तुम
चांद कि हलकी मधुरिमा मे
गेसुओं के गहरे साए सी तुम
फूल कि पंखुदी पर मानो
जमी ओस सी सकुचाई सी तुम
तुम्ही से आदि तुम्ही पर अंत
मेरे जीवन का सार हो तुम
इस क्षणभंगुर जीवन का मेरे
चट्टान सा आधार हो तुम
एक पलक भर देखने से ही
सर्वस्व अर्पण को तैयार हो तुम
इस ह्रदय मे मेरे प्रेम से बना
मेरी मृगनयनी मेरा संसार हो तुम
....
Friday, May 4, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment